अमरोहा, नवम्बर 14 -- अमरोहा। बाराबंकी में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे के बाद गुरुवार को जिला पुलिस-प्रशासन भी बेहद चौकन्ना नजर आया। एसडीएम सदर शैलेश कुमार दुबे व सीओ अवधभान सिंह भदौरिया ने अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में मौजूद लाइसेंसी पटाखा कारखानों/दुकानों पर छापेमारी कर उनकी जांच की। जांच में सभी लाइसेंस वैध मिले जबकि फायर यंत्र, बालू, पानी, स्टाक आदि भी दुरुस्त मिला। सीओ ने संबंधित विक्रेताओं व संचालकों को नियमों का पालन करने के कड़े निर्देश दिए। कहा कि निर्धारित मात्रा में ही पटाखों का भंडारण किया जाए। जांच के लिए समय-समय पर निरीक्षण किया जाता रहेगा। गौरतलब है कि पांच महीने पूर्व जिले में अतरासी स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद पांच महिलाओं की मौत हो गई थी जबकि आठ महिलाएं बुरी तरह झुलस गई थीं। वहीं, इससे पूर्व भी जिले म...