झांसी, फरवरी 4 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता मऊरानीपुर उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार ने केदारेश्वर मंदिर पहुंचकर महाशिवरात्रि की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सफाई, बिजली, पानी के इंतजामों को देखा। यहां उमड़ने वाली भक्तों की भीड़ को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से उचित दिशा-निर्देश दिए। ग्राम पंचायत रौनी पहाड़ पर स्थित केदारेश्वर मंदिर के दर्शन करने के बाद मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मीकांत गौतम तथा तहसीलदार ने बताया कि यह क्षेत्रवासियों का प्राचीन धार्मिक स्थल है जिससे यहां के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। इसलिए दर्शनार्थी भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो। क्योंकि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पावन पर्व है। जिससे मंदिर की साफ सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, आवागमन के रास्ते आदि की जानकारी मंदिर के पुजार...