अमरोहा, जून 24 -- मंडी धनौरा। आगामी पर्वों को लेकर एसडीएम विभा श्रीवास्तव व सीओ श्वेताभ भास्कर ने सोमवार को नगर में विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया। गौरतलब है कि आगामी दिनों में मोहर्रम व पवित्र सावन मास शुरू हो रहा है। मोहर्रम के दौरान 10 दिन तक शहर व देहात क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जुलूस बरामद किए जाएंगे। सावन कावड़ यात्रा भी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी। शांतिपूर्ण माहौल में आयोजनों को संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। एसडीएम व सीओ मोहर्रम जुलूस व कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, कस्बा इंचार्ज अमित कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं एसडीएम ने बुधवार को तहसील मुख्यालय पर पुलिस, नगर पालिका, खाद्य, बिजली व विकास विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक भी बुलाई है।

हिंद...