अमरोहा, जून 24 -- एसडीएम विभा श्रीवास्तव व सीओ श्वेताभ भास्कर ने मंगलवार को क्षेत्र के गांव फंदेड़ी सादात व डींगरा में मोहर्रम जुलूस रूट का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि आगामी दिनों में मोहर्रम के दौरान 10 दिन तक शहर व आसपास देहात क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जुलूस बरामद किए जाएंगे। दोनों पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने कहा कि मोहर्रम की ऊंचाई 12 फिट से ज्यादा नहीं रखी जाएगी। सभी से शासन-प्रशासन स्तर से जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार समेत पुलिस बल मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...