प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 21 -- कुंडा, संवाददाता। पटाखा बेचने या बनाने में सुरक्षा मानकों की अनदेखी न की जाए। यदि किसी ने नियमों का उलंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बातें कुंडा नगर पंचायत तथा आसपास के बाजारों में पटाखा दुकानों के निरीक्षण के दौरान एसडीएम वाचस्पति सिंह ने दुकानदारों से कही। एसडीएम ने निर्देश दिया बगैर लाइसेंस के किसी भी प्रकार की आतिशबाजी की सामग्री का भंडारण, विक्रय न करें। निर्धारित नियमों का पालन करना आवश्यक है। किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सीओ अमरनाथ गुप्ता, कोतवाल अवन कुमार दीक्षित, अग्नि शमन अधिकारी सौरभ सक्सेना ने दुकानों एवं गोदामों में सुरक्षा मानकों के अनुपालन पर जोर दिया। पटाखा विक्री के लिए अग्नि शमन यंत्रो की स्थिति, वैध लाइसेंस सम्ब...