कौशाम्बी, अप्रैल 7 -- एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड ने सोमवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत रूपनारायणपुर गोरियों गांव में गेहूं फसल की क्रॉप कटिंग कराया। इस दौरान उपज अच्छी होने पर उन्होंने किसान को सम्मानित किया। रूपनारायनपुर गोरियों गांव में किसान कैलाश के खेत में पहुंचे एसडीएम सिराथू ने गेहूं फसल की क्रॉप कटिंग कराते हुए उपज का आकलन किया। इस दौरान 55 कुंतल प्रति हेक्टेयर उपज का अनुमान लगाया गया है। 30 क्वायर फिट में 21 किलोग्राम पैदावार क्रॉप कटिंग में पाई गई। इस दौरान एसडीएम ने खुद हसिया लेकर तीस क्वायर फिट क्षेत्रफल की फसल काट। एसडीएम ने बताया कि क्षेत्रफल के मुताबिक हुए उपज में इस बार पैदावार अच्छी हुई है। उन्होने क्रॉप कटिंग के दौरान मौजूद किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर ...