कौशाम्बी, मई 13 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग अत्यंत खराब पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। मामले में उन्होंने एसडीएम न्यायिक सिराथू समेत तीन नायब तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इतना ही नहीं तीनों तहसीलों के एसडीएम व तहसीलदारों को चेतावनी जारी किया है। सीएम डैशबोर्ड में जिले की रैकिंग अत्यन्त खराब पाये जाने पर डीएम ने अत्यधिक रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड शासन द्वारा विभिन्न विभागों की प्रगति को परखने का यह अत्यन्त महत्वपूर्ण मानक है। इसके माध्यम से जिले की छवि और रैकिंग निर्धारित होती है। प्रगति खराब पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सिराथू, मंझनपुर व चायल उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को चेतावनी जारी कर दिया। इसके अलावा उन्होंने उप जिलाधिकारी न्यायिक सिराथू माज अख्...