पीलीभीत, अगस्त 6 -- पीलीभीत। डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह ने विकास खंड मरौरी क्षेत्र के अंतर्गत अस्थाई गौशाला बसंतापुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में संरक्षित किए जा रहे गोवंशों की संख्या के बारे में जानकारी की। गौशाला में साफ-सफाई व्यवस्था का भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने चारा, भूसा, चोकर, हरा चारा आदि के बारे में पूछताछ की। उन्होंने गोशाला केयर टेकर को आवश्यक निर्देश दिए कि गोवंशों का संरक्षण बेहतर ढंग से किया जाना चाहिए। इस मौके पर बीडीओ मरौरी लियाकत अली समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...