कानपुर, नवम्बर 30 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र में निगेटिव रिपोर्ट लगाने पर शनिवार को महिला व उसके भाई ने सदर तहसील में जमकर हंगामा किया। एसडीएम सदर व उनके स्टाफ से अभद्रता करके कई अफसरों से कहासुनी की। कर्मचारियों से हाथापाई तक करने लगी। वीडियो बनाने का विरोध करने पर एसडीएम सदर कार्यालय का कंप्यूटर, मेज, शीशा और फोन को पटककर तोड़ दिया। हंगामा बढ़ने पर कोतवाली पुलिस महिला व उसके भाई को थाने ले गई। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पनकी गंगागंज कालोनी निवासी कीर्ति पांडेय के पति रवि पांडेय की मौत हो गई है। वह काफी समय से पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र बनवाने के लिए परेशान है। लगातार दो बार लेखपाल की रिपोर्ट निगेटिव लग चुकी है। एसडीएम सदर अनुभव सिंह ने बताया कि कीर्ति अपने भाई के साथ कार्य...