मुजफ्फर नगर, जुलाई 17 -- जून महीने की रैंकिंग में मुजफ्फरनगर के पिछड़ने पर डीएम उमेश मिश्रा ने सख्ती दिखाई है। विभिन्न विभागों में आवेदनों के निस्तारण संदर्भों में मूल्यांकन रिपोर्ट में कम अंक मिलने पर एडीएम सदर, जानसठ और बुढ़ाना और चकबंदी अधिकारी सहित कई विभागों के शीर्ष अधिकारियों को फटकार लगाते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है । बाट माप तौल विभाग सहित कई विभागों के निरीक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारियों को भी सख्त चेतावनी दी गई है। जिले में 30 से अधिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उनकी प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है। - इन अधिकारियों को फटकार के साथ चेतावनी जारी सीएमओ ,एसडीएम सदर, एसडीएम जानसठ, एसडीएम बुढाना, उप संचालक चकबन्दी, एलडीएम, परिवहन निगम एआरएम, डीएसओ, एआर कॉपरेटिव, एक्सन विद्युत विभाग, जल निगम ग्रामीण, पीडब्लूडी प्रान्तीय खंड...