हरदोई, जून 5 -- हरदोई। संडीला में एसडीएम पद पर तैनात अरुणिमा श्रीवास्तव एक बार फिर वायरल ऑडियो मामले में घिरती नजर आ रही हैं। मामले की जांच मंडलायुक्त कर रही हैं। कई बार पत्राचार के बाद भी एसडीएम ने बयान नहीं दर्ज करवाए हैं। एसडीएम के बयान न दिए जाने के संबंध में आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने प्रकाशित किया था। अब मुख्यमंत्री कार्यालय से मामले का संज्ञान लिए जाने के बाद मंडलायुक्त रोशन जैकब ने डीएम अनुनय झा को पूरे मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए हैं। संडीला एसडीएम के सवायजपुर में तैनाती के दौरान ग्राम डिघासर की 0.975 हेक्टेयर भूमि और बरौली की 0.0510 हेक्टेयर की दाखिल खारिज के मामले में तहसीलदार के रूप में दस्तावेजों पर किए हस्ताक्षर पत्र हटाने की बात सामने आई थी। वायरल ऑडियो में एक व्यक्ति और महिला के बीच बातचीत में यह बात हो रही है...