बस्ती, जून 7 -- बस्ती/हरैया, हिन्दुस्तान टीम। हरैया तहसील प्रकरण को लेकर जनपद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ता महिनाथ त्रिपाठी समेत दो अन्य के खिलाफ दर्ज एफआईआर के विरोध में शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया। वहीं हर्रैया तहसील में राजस्व कर्मचारियों ने भी आरोपी वकीलों की गिरफ्तारी को लेकर धरना दिया। पूरे दिन तहसील का माहौल तनावपूर्ण रहा। सुरक्षा के मद्देनजर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। बस्ती में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भू-माफियाओं से मिलकर अवैध कब्जे करवा रहा है। कब्जेदारों से प्रतिफल लेकर आम जनता को परेशान किया जा रहा है। बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज मुकदमे को तत्काल वापस लेन...