जमशेदपुर, जून 14 -- पटमदा: शनिवार को बोड़ाम प्रखंड के दौरे पर पहुंची धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने बोड़ाम प्रखंड कार्यालय में आयोजित एक समारोह के दौरान मैट्रिक व इंटर के टॉपर्स तथा जेईई एडवान्सड-2025 में सफल होने वाले छात्र को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में स्मृति महतो, काजल महतो, रिंकी प्रमाणिक, दीप नारायण महतो, प्रतिमा मंडल, भारती महतो, लक्खी सिंह, संजीव कुमार महतो, भोलानाथ महतो एवं जेईई एडवान्सड-2025 में सफल (कैटेगरी ऑल इंडिया रैंक 1220) एवं आईआईटी (मेकेनिकल इंजीनियरिंग) गुवाहाटी में प्रवेश पाने वाले संदीप रुहिदास शामिल हैं। मौके पर बीडीओ किकू महतो, सीओ रंजीत रंजन एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...