अयोध्या, मई 27 -- रुदौली। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा आगमी 29 मई से अनिश्चित कालीन हड़ताल से निपटने के लिए प्रशासन भी रणनीत बनाए में लग गया है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में पूरे प्रदेश में 29 मई को कर्मचारियों द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल करने का ऐलान किया गया है। सोमवार को उप जिलाधिकारी रुदौली तथा सीओ रुदौली आशीष निगम ने उप खण्ड अधिकारी रुदौली राजेश कुमार माथुर तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम तथा सीओ ने विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में जानकारी ली और बिजली विभाग के अधिकारियों से कौन कौन दिक्कतें आती हैं हड़ताल के दौरान कैसे विद्युत आपूर्ति को बनाये रखना है, इस पर चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...