कौशाम्बी, मार्च 19 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत कार्यालय सिराथू में बुधवार दोपहर एसडीएम योगेश कुमार गौड़ और सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी। निराकरण का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान सिराथू के व्यापारियों ने नगर में अंडरपास ट्रैफिक की उत्तम व्यवस्था, सफाई, नगर एवं ओवर ब्रिज पर भारी वाहनों के प्रवेश न होने तथा नगर में पुलिस की गश्त तेज करने की मांगे प्रमुखता से रखा। व्यापारियों की समस्या को सुनने के बाद अधिकारीद्वय ने जल्द निराकरण करने का आश्वासन देते हुए साथी व्यापारियों को सुरक्षा का पूर्ण भरोसा दिलाया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष रमन केसरवानी समेत दर्जनों व्यापारीगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...