महाराजगंज, सितम्बर 27 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। एसडीएम नवीन प्रसाद एवं सीओ अंकुर कुमार गौतम ने शुक्रवार की शाम को कस्बे में संचालित दुकान पर पहुंचकर पटाखों की जांच की। लाइसेंसी पटाखों की दुकान एवं गोदामों की जांच कर पटाखों के रखरखाव एवं सुरक्षा के मद्देनजर जरूरी निर्देश दिए। अधिकारियों की जांच में अवैध तरीके से रखें पटाखे तो कहीं से बरामद नहीं हुए, लेकिन उन्होंने अवैध पटाखा बेचने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। लाइसेंसी पटाखों के दुकानदारों को पटाखों के खरीद-फरोख्त एवं रखरखाव के दौरान होने वाली घटनाओं के संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। एसडीएम नवीन प्रसाद ने कहा कि पटाखों की बिक्री कस्बों के बीचो बीच या आबादी के बीच पूरी तरह रोक है। यदि पटाखे की बिक्री की शिकायत मिली या बेचते पाया गया तो कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने क...