कन्नौज, नवम्बर 13 -- तिर्वा, संवाददाता। दिल्ली में बम बिस्पोट को लेकर कस्बे में तहसील प्रशासन ने कई पटाकों के दुकानदारों के दुकानों का निरीक्षण किया। जिसमें स्टॉक एवं अन्य साम्रगी का भी निरीक्षण किया, लेकिन उनको कहीं भी कोई नया निर्माण नहीं पाया गया। दिल्ली में बम कांड को लेकर तहसील प्रशासन अलर्ट हो गया। गुरुवार को एसडीएम राजेश कुमार एवं सीओ कुलवीर सिंह व कोतवाल संजय शुक्ला सहित कई अधिकारियों ने कस्बे में पटाकों के दिए गए लाइसेंस की दुकानों को चेक किया। बेला रोड पर स्थिति बला जी टेªडर्स के प्रो. विजय गुप्ता जी दुकान पर पहुंचकर पटाकों का स्टॉक चेक किया। वहीं नवीन पटाकों के बारे में जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि कस्बे में पटाका बनाने के लिए तीन लाइसेंस दिए गए हैं। तीनों में मानक के अनुरूप चलाई जा रही है। किसी में भी कोई खामी नहीं पाई गई है...