कुशीनगर, सितम्बर 23 -- कुशीनगर, हिटी। एसपी केशव कुमार के निर्देश पर उप जिलाधिकारी कप्तानगंज एवं क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नवरात्रि त्योहार के मद्देनजर छोटी गंडक नदी के तट पर मूर्ति विसर्जन के लिए चयनित स्थलों का रविवार को भ्रमण किया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यवस्था को सुचारु और सुरक्षित बनाने के लिए निर्देश दिए गए। मूर्ति विसर्जन को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण रुप से आयोजित करने के लिए चल रही तैयारियों, साफ-सफाई, लाइट आदि की व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...