एटा, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अलीगंज क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने तिरंगा यात्रा निकाली। पुलिस प्रशासन ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय जैसे नारों के साथ अलीगंज, जैथरा कस्बे में तिरंगा यात्रा का भ्रमण किया गया। एसडीएम जगमोहन गुप्ता, सीओ अलीगंज नीतीश गर्ग के नेतृत्व में कोतवाली अलीगंज परिसर से भव्य तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया। कोतवाली परिसर से तिरंगा यात्रा प्रारंभ होकर गांधी चौराहा, तहसील रोड नगला पड़ाव, मातादीन चौराहा होते हुए डाक बंगला से कोतवाली अलीगंज परिसर में आकर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा पुष्प वर्षा की गई और तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। दूसरी तरफ एसओ रीतेश ठाकुर के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। एसओ जैथरा रीतेश ठाकुर, एसआई संदीप राणा, देवेन्द्र सिंह, विजेन्द्र सिंह, विपि...