कुशीनगर, अक्टूबर 4 -- खड्डा। खड्डा कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार को एसडीएम रामवीर सिंह व सीओ उमेश भट्ट की देखरेख में छितौनी-बगहा रेलपुल व भैंसहा नारायणी नदी तट के समीप बने अस्थाई पोखरे में पीएसी के जवानों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। विर्सजन जुलूस भारी सुरक्षा के बीच निकाला गया। इस दौरान महिलाएं आशीष लेते हुए अगले वर्ष मां दुर्गा के आगमन के लिए प्रार्थना की, जबकि युवा भक्ति धुन के गीतों पर थिरकते रहे। तहसील प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की दृष्टि से विसर्जन के लिए छितौनी-बगहा पुल पर गोताखोरों की व्यवस्था की थी। भैंसहा घाट पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिसकर्मी मुश्तैद रहे। खड्डा में पांडालों में रखी देवी-देवताओं की प्रतिमाएं ट्राली-ट्रैक्टर पर रख कर हनुमान मंदिर चौक पहुंच ...