अलीगढ़, जुलाई 23 -- इगलास, संवाददाता। गांव अतुर्रा में रास्ते को लेकर हिन्दुस्तान की खबर का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी परितोष मिश्रा व खंड विकास अधिकारी गोंडा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रास्ता विवाद देखा व रास्ते को समतल कराकर समाधान कराया। एसडीएम ने बताया कि अतुर्रा के मौजा कमंडलपुर के रास्ते को लेकर मीडिया में खबरें आ रही थीं, वह खुद खंड विकास अधिकारी गोंडा के साथ मौके पर पहुंचे, तो देखा वहां कोई समस्या ही नहीं थी। थोड़ा रास्ता संकुचित था। बकौल, एसडीएम गांव में एक व्यक्ति ने अपनी निजी जमीन में निजी स्कूल बना रखा है। अच्छा स्कूल है, उसका रास्ता ऊबड़खाबड़ था, उसे समतल करा दिया गया है, किसी ग्रामीण को कोई दिक्कत नहीं है। मीडिया में खबरें चलवाकर सुर्खियों में रहने के कारण प्रशासनिक मशीनरी को परेशान किया गया था। पूछने पर स्कूल संचालक न...