अलीगढ़, जुलाई 23 -- पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव शादीपुर से पलसेडा जा रहे कच्चे रास्ते से गुजर रहे बरसाती नाले पर सिंचाई विभाग द्वारा करीब दो माह पहले एक पुल का निर्माण कराया था। बरसाती नाले में पानी आने के दौरान पुल के दोनों तरफ दरारें आ गई। जिसका एसडीएम खैर सुमित सिंह के साथ पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता योगेश कुमार, एई रजनेश कुमार की टीम ने बरसाती नाले के पुल का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधीनस्थों को दिए। पलसेडा में तीन इंटर कालेज के अलावा अन्य विद्यालय भी हैं। जहां शादीपुर व आसपास के गांवों के विद्यार्थी पढ़ने के लिए जाते हैं। शादीपुर से पलसेड़ा को जाने वाला कच्चा रास्ता विद्यार्थियों के लिए कम दूरी का रास्ता है। गांव नगलिया बिजना की तरफ से पक्के रास्ते से जाने पर कई किलोमीटर घूम कर विद्यार्थी पलसेडा पहुंचते हैं। ग्...