एटा, दिसम्बर 6 -- बढ़ती सर्दी को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी कर ली है। शुक्रवार रात को एसडीएम जगमोहन गुप्ता, तहसीलदार संजय सिंह ने बस स्टेंड अलीगंज स्थित रैन बसेरे का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने निर्देश दिए कि नगर पालिका क्षेत्र में जहां-जहां अलाव के लिए पूर्व निर्धारित पॉइंट बनाए गए हैं, वहां अलाव की व्यवस्था नियमित रूप से सुनिश्चित होनी चाहिए। डाक बंगला, गांधी चौराहा, माता दिन चौराहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, किला रोड, कैल्ठा चौराहा, पड़ाव रोड सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर समय से अलाव जलना आवश्यक है ताकि राहगीरों, गरीबों और जरूरतमंदों को राहत मिल सके। ठंड से बचाव की सभी व्यवस्थाएं तत्काल प्रभाव से दुरुस्त की जाएं और किसी प्रकार की लापरवाही न हो। इस दौरान तहसीलदार संजय सिंह ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी...