पीलीभीत, अगस्त 5 -- बीसलपुर। पिछले दो दिनों से हो रही बरसात के कारण देवहा नदी में पानी छोड़े जाने से जलस्तर बढ़ गया है। जिसे देखते हुए एसडीएम ने गांव मुड़िया कुंडरी व नगरिया फतेहपुर में देवहा के जलस्तर का निरीक्षण किया। ग्रामीणों को सजग रहने के लिए जागरूक किया। एसडीएम नागेंद्र पाण्डेय ने तहसीलदार आशुतोष गुप्ता के साथ मुड़िया कुंडरी व नगरिया फतेहपुर में देवहा के जलस्तर का निरीक्षण किया। ग्रामीणों को सजग रहने, बाढ़ आने पर ऊंचे स्थानों पर जाने, खेतों पर न जाने तत्काल प्रशासन को सूचना दिए जाने के लिए जागरूक किया। एसडीएम ने बताया कि सभी बाढ़ चौकियों को एलर्ट कर दिया गया है। बाढ़ से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...