अमरोहा, जुलाई 14 -- कस्बे के हफीजपुरा रोड, पठियापुरा पर पानी की निकासी के लिए नगर पालिका द्वारा बनाए गए नाले की जांच के लिए जिलाधिकारी ने दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी सोमवार को इसकी जांच करेगी। सवा करोड़ रुपये की लागत से बने नाले का पानी से मुख्य मार्ग पर जलभराव रहता है। हफीज रोड चौराहे से प्रथमा बैंक तक मोहल्ला पठियापुरा में काफी आबादी रहती है। यहां रहने वाले लोगों के मकान से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। नगर पालिका द्वारा डेढ़ साल पहले दोनों साइड में नाले का निर्माण कराया गया था। नाला नगर पालिका के लिए परेशानी का सबब बन गया है। पानी की निकासी का रास्ता नहीं होने व नाले का ढाल गलत होने की वजह से गंदा पानी मुख्य मार्ग पर भरा रहता है। जलभराव की वजह से सड़क में गडढे हो गए हैं। गड्ढे की वजह से गंदा...