कौशाम्बी, मई 8 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर गुरुवार को सरायअकिल थानाक्षेत्र के हर्रायपुर ग्रामसभा में अवैध रूप से डम्प बालू को एसडीएम चायल आकाश सिंह व खान निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह ने सीज कर दिया। कार्रवाई से बालू कारोबारी में हड़कम्प मच गया है। डीएम द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में गुरुवार को एसडीएम चायल आकाश सिंह एवं खान निरीक्षक शत्रुघन सिंह पुलिस बल के साथ थाना सराय आकिल के करन चौराहा महिला मार्ग पर हर्रायपुर में बालू के अवैध भण्डारण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उसी गांव में तीन स्थानों पर बालू का अवैध भण्डारण किया गया है। सभी भण्डारण सरकारी भूमि पर किये गये थे। यह भण्डारण लगभग 1080 घनमीटर था। अवैध भंडारित बालू को सीज करते हुए अगली कार्रवाई के लिए रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है। इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि डीए...