पीलीभीत, मार्च 5 -- खनन अधिकारी और एसडीएम ने मिट्टी खनन को लेकर गांव में छापामारी की। इसको लेकर धंधे से जुड़े लोगों में खलबली मच गई। हालांकि अफसर खनन न होने की बात कह रहे हैं। पूरनपुर और कलीनगर तहसील क्षेत्र खनन माफिया के लिए पसंदीदा जगह बन चुका है। जिन्हें खनन करने के लिए किसी भी परमिशन की जरूरत नहीं होती है। सूर्यास्त होते ही खनन का धंधा जोर-जोर से शुरू हो जाता है। बुधवार को खनन अधिकारी व एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव सिमरिया ताल्लुके महाराजपुर व खमरिया पट्टी में खनन की सूचना पर छापेमारी की। बताया जा रह घरेलू परमिशन की आड़ में धंधा खूब चमकाया जा रहा है। सेहरामऊ क्षेत्र में बहने वाली खीरी ब्रांच नहर से जमकर रेत निकली जा रही है। कलीनगर तहसील क्षेत्र में भी मिट्टी और रेत खनन चरम पर है। क्षेत्र के गाव देवीपुर रम्प...