सीवान, सितम्बर 29 -- भगवानपुर हाट, एसं। महाराजगंज के अनुमंडल पदाधिकारी अनीता सिन्हा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन ने शनिवार को भगवानपुर हाट के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस क्रम में दोनों अधिकारियों ने शनिवार की शाम प्रखंड के रौनक नगर सारीपट्टी के पूजा पंडाल का अधिकारिक तौर पर निरीक्षण किया और पूजा समिति को कई सुझाव एवं निर्देश दिए। एसडीओ ने पूजा पंडाल एवं परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने, ड्रोन से निगरानी करने, पूजा समिति के कार्यकर्ताओं(वॉलेंटियर्स) को पहचान पत्र निर्गत करने तथा दंडाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने पूजा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सुझाव दिया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में समिति की अहम जिम्मेवारी अहम होती है। उनके साथ थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह व अन्...