संभल, जून 12 -- बुधवार को एसडीएम न्यायिक गुन्नौर रहे विकास चंद्र ने संभल सदर एसडीएम के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी पहली प्राथमिकता होगी। नवनियुक्त एसडीएम ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और जनसुनवाई में तेजी मेरा मूल मंत्र रहेगा। लोगों को बार-बार तहसील के चक्कर न काटने पड़ें, इसका पूरा प्रयास करूंगा। 2020 बैच के पीसीएस अधिकारी विकास चंद्र मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिले के निवासी हैं। इससे पूर्व वे बनारस, कुशीनगर और देवरिया जैसे जिलों में तहसीलदार न्यायिक, बीडीओ और एसडीएम जैसे दायित्वों को बखूबी निभा चुके हैं। खड्डा, तमकुहीराज और कप्तानगंज जैसे क्षेत्रों में अपनी कार्यशैली से इन्होंने जनता का विश्वास अर्जित किया। डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया...