गंगापार, अगस्त 28 -- मेजा खास निवासी समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के सचिव शिवमंगल सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी विद्या सिंह की तबीयत गंभीर बनी हुई थी, वह 27 अगस्त को पत्नी का इलाज करवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा गए तो वहां एक आशा अधीक्षक के पास खड़ी थी, उसने बोला कि अपने पत्नी का अल्ट्रासाउंड करवाकर लाइए तभी डॉक्टर साहब देख सकेंगे। शिवमंगल सिंह अपनी पत्नी को लेकर मेजा के एक अल्ट्रासाउंड केन्द्र गए, वहां से करा लिया। पत्नी व अल्ट्रासाउंट की फाइल लेकर डॉक्टर साहब को दिखाने गए तो उन्होंने पूछताछ के बाद अल्ट्रासाउंड फाइल यह कहते हुए फेंक दिया कि जहां से अल्ट्रासाउंड करवाया है, उसी जगह जाकर दिखा दो। इस आचरण से शिवमंगल बहुत दुखी हुए वह शिकायत करने एसडीएम मेजा के पास पहुंच गए और न्याय की गुहार लगाई। उधर सीएचसी अधीक्षक डॉ शमीम अख्तर ...