गंगापार, जून 17 -- उरुवा,हिन्दुस्तान संवाद। एसडीएम मेजा मंगलवार को अचानक सीएचसी रामनगर पहुंच गए। अस्पताल पहुंचते ही एसडीएम मेजा ने अस्पताल में हो रहे चिकित्सकीय कार्य एवं साफ सफाई सहित कर्मचारियों के उपस्थिति की जानकारी लिया। मंगलवार को लगभग 2 बजकर 30 मिनट पर एसडीएम मेजा सुरेंद्र प्रताप यादव उरुवा विकास खंड क्षेत्र के रामनगर स्थित सीएचसी पहुंच गए। अस्पताल पहुंचते ही एसडीएम मेजा ने अस्पताल में हाजिरी रजिस्टर,साफ सफाई और अस्पताल से दवा मिलने की जानकारी लिया। मेजा एसडीएम सुरेंद्र प्रताप यादव ने अधीक्षक की अनुपस्थिति में अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विजय प्रकाश त्यागी और डॉ. दीपक तिवारी को बुलाकर अस्पताल की खराब साफ सफाई व्यवस्था देखकर नाराजगी जाहिर की। और सफाई व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत दिया। अस्पताल में अचानक एसडीएम के पहुंचते ही परिसर मे...