लखीमपुरखीरी, मार्च 7 -- गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण की प्रगति देखने को गुरुवार को एसडीएम ने मंदिर परिसर पहुंच निर्माण कार्य का जायजा लिया और कार्य तेज गति से कराए जाने के निर्देश दिए। छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण को लेकर कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल जुटी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधारशिला रखने के बाद एकाएक काम में सुस्ती आ गई थी। अब रिटेनिंग बाल का काम कराया जा रहा है। पोकलैंड मशीन द्वारा खोदी गई नींव की मिट्टी बाहर निकाली जा रही है। छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण का काम 31 मार्च 2026 तक हर हाल में पूरा होना है। जिसे लेकर अधिकारी बराबर पैनी नजर बनाए हैं। गुरुवार को एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता अपने हमले के साथ शिव मंदिर पहुंचे निर्माण कार्य का जायजा लिया। उसके बाद विधायक अमन गिरी ने भी कॉरिडोर परिसर पहुंचे निर्माण कर देखा। एसडीएम...