पौड़ी, जुलाई 15 -- जल जीवन मिशन की मंगलवार को समीक्षा करते हुए डीएम ने 26 अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि मिशन की योजनाओं केा निरीक्षण अब उपजिलाधिकारियों से भी करवाया जाएगा। पेयजल योजनाओं के कामों में ढि़लाई बर्दाशत नहीं की जाएगी। जिले में जेजेएम की 2590 योजनाएं संचालित है। डीएम पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि छोटे कामों की वजह से पेयजल सप्लाई नहीं हो पा रही है, इन योजनाओं को टाइमलाइन पर ही पूरा किया जाए। गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन भी अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए। जल संस्थान व जल निगम के अधिशासी अभियंताओं से कहा कि जहां कनेक्शन दिए गए हैं, वहां पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाए और जो 26 योजनाएं अभी नहीं बन पाई उनमें वैकल्पिक पेयजल की व्यवस्था हो। इसके साथ ही सभी ब...