कानपुर, नवम्बर 17 -- झींझक। अक्षयवट आश्रम के समीप शव दाह की मांग कर रहे लोगों के बीच पहुंची एसडीएम डेरापुर ने कहाकि सरकारी जमीन पर कोई शव दाह करने की इजाजत नहीं दी जायेगी। जो नगर पालिका परिषद झींझक द्वारा बनवाये गये शव दाह स्थल पर ही सभी को अपने शव को ले जाना पड़ेगा। जो शव की राखी पड़ी है मंगलवार 11 बजे तक परिवार उठा ले नहीं तो हटवा दी जायेगी। कस्बा स्थित अक्षयवट आश्रम धाम के समीप बंजर भूमि पर पहले उसी के समीप रहने वाले लोग शव दाह करते रहे, लेकिन अक्षयवट आश्रम पर सरकार द्वारा सुंदरीकरण कराये जाने के बाद जो शव दाह करते थे वह उत्तेजित हो गये तथा अधिक जनसमूह के साथ नगर पालिका प्रशासन से वह जगह मुक्त कराने के लिये प्रशासन पर दबाव बनाने लगे। इस पर प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम सुरभि शर्मा ने सीओ राजीव सिरोही, थानाध्यक्ष मंगलपुर महेश कुमार, चौकी इ...