चंदौली, अक्टूबर 1 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सरकारी विभिन्न पदों की कुर्सियों पर बैठाकर उन्हें उनकी जिम्मेदारी और शक्ति का अहसास कराया जा रहा है। मंगलवार को भी जिले के थानों और तहसीलों में आयोजित कार्यक्रम के तहत सकलडीहा, सैयदराजा, शहाबगंज में एसडीएम, तहसीलदार और थानाध्यक्ष की कुर्सी संभालने की जिम्मेदारी दी गई। छात्राओं ने इसे बखूबी निभाया और कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को आत्मनर्भिरता, सुरक्षा, जागरूकता और कानूनों की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में सकलडीहा एसडीएम कुन्दन राज कपूर ने कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा सना अंसारी को एक दिन के लिए एसडीएम बनाया...