महाराजगंज, जून 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा सौरहा में एसडीएम फरेंदा प्रतीक्षा त्रिपाठी ने दौलतपुर पहुंचकर बांध की स्थिति का जायजा लिया। समय से बचाव कार्य कराने की हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही सामने आने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय है। एसडीएम ने बंधे का अवलोकन करते हुए कहा कि यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित है। उन्होंने अधिकारियों को बांध की मरम्मत बरसात से पहले कर लेने का निर्देश दिया। कहा कि बारिश के दौरान नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ता है। मजबूत बांध ही गांवों को बाढ़ से बचाता है। एसडीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बांध के कमजोर और क्षतिग्रस्त हिस्सों की पहचान कर उन्हें ठीक कराने को कहा। इस दौरान खंड विकास अधिकारी सच्...