अमरोहा, अगस्त 27 -- मंडी धनौरा। अधिवक्ताओं ने एसडीएम प्रशासनिक पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की। बार एसोसिएशन के नेतृत्व में बार सभागार में अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्ष अवधेश कुमार त्यागी ने कहा कि एसडीएम प्रशासनिक स्तर से वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाना निंदनीय है। अधिवक्ता किसी भी कीमत पर अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। सर्वसम्मति से एक दिन की सांकेतिक हड़ताल का निर्णय लिया गया। अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। इस दौरान ओमवीर सैनी, अनुज त्रिवेदी, आलोक भारती, मुकेशचंद चौहान, प्रदीप अग्रवाल, कमल गुप्ता, कपिल अग्रवाल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...