बांदा, जून 24 -- बांदा। प्रकरण दिनभर सत्ता पक्ष से सदर विधायक को जोड़कर वायरल हुआ तो सपाई भी सक्रिय हो गए। नपा के पूर्व चेयरमैन और सपा नेता मोहनसाहू ने फेसबुक पर लिखा कि 'नहीं बख्शा, सत्ता के नशे में पहुंचे थे ओवरलोड ट्रक छुड़ाने'। साथ ही तक लिखा कि घटना यहीं नहीं रुकी। विधायक खुरहंड चौकी पहुंचे। वहां एक घंटे तक हाइवोल्टेज ड्रामा किया। दीवान विजय सिंह पर हाथ उठाया। घायल दीवान को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। नरैनी विधायक के नाम के साथ लिखा कि पहले भी ऐसी घटना हो चुकी हैं, जिसे दबा दिया गया। यह घटना सत्ता और प्रशासन के बीच टकराव को उजागर करती है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कितनी सख्ती दिखाता है या फिर यह घटना भी रफा-दफा हो जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...