बांदा, जून 24 -- बांदा। वरिष्ठ संवाददाता पैगंबरपुर-जरर मोड़ तिराहे पर रविवार रात हुई घटना से 18 अप्रैल की शाम नरैनी चौराहा का प्रकरण भी सोशल मीडिया पर खूब छाया रहा। नरैनी विधायक पति से उलझे तत्कालीन एसडीएम सत्य प्रकाश को पहले नरैनी से से हटाकर स्लीप मोड में डाला गया। सोमवार को उनका स्थानांतरण मऊ एसडीएम पद पर किया गया। तत्कालीन नरैनी एसडीएम सत्यप्रकाश ने 18 अप्रैल की शाम अतर्रा रोड पर पुलिस फोर्स के साथ वाहनों की चेकिंग के दौरान मोतियारी के पास मौरंग से ओवरलोड और बिना नंबर की डग्गी और ट्रैक्टर पकड़ा। दोनों गाड़ियों में अपने एक-एक गार्ड बैठाकर नरैनी कोतवाली ले चलने को कहा। ट्रैक्टर सबसे आगे, उसके पीछे डग्गी और फिर एसडीएम की गाड़ी थी। जानकारी पर नरैनी विधायक ओममणि वर्मा के पति अतर्रा तहसील में क्लर्क पवन वर्मा बाइक से अपने एक साथी के साथ पहु...