फिरोजाबाद, दिसम्बर 18 -- पीएमश्री स्कूलों में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ अन्य सुविधाओं की तरफ प्रशासन का ध्यान है। इसके तहत फिरोजाबाद में चयनित पीएमश्री स्कूलों में चल रहे काम की निगरानी के लिए जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय टीम का गठन किया है। गुरुवार को एसडीएम सदर ने कंपोजिट स्कूल दबरई का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी सदर सत्येंद्र सिंह ने स्कूल में पहुंच कर यहां बन रहे अतिरिक्त कक्षा कक्षों के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ में स्वच्छता के साथ में हाथ धोने की व्यवस्था के साथ में शौचालय की सफाई के संबंध में जानकारी ली। एसडीएम ने स्कूल में छात्रों के लिए शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के साथ में फर्नीचरण के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्कूल के शिक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...