मुख्य संवाददाता, अगस्त 18 -- पत्नी ज्योति मौर्य को पढ़ा-लिखाकर एसडीएम बनाने के बाद विवाद के कारण चर्चा में आए ग्राम पंचायत कर्मचारी आलोक मौर्य ने अब दो बहुत ही गरीब बच्चियों को अफसर बनाने का संकल्प लिया है। प्रयागराज के झलवा में रहने वाले और प्रतापगढ़ के बिहार ब्लॉक में तैनात आलोक ने 15 अगस्त को बिहार ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गोगौर की कक्षा चार की दो छात्राओं अलखनंदा और रश्मि को उच्च शिक्षा दिलाने के साथ आईएएस/पीसीएस तक की तैयारी कराने का संकल्प लिया है। अलखनंदा के पिता राजेश सरोज का निधन हो चुका है। अलखनंदा और रश्मि दोनों ही अत्यंत गरीब परिवार से हैं। बकौल आलोक पत्नी ज्योति मौर्य से विवाद के बाद लोगों ने अपनी पत्नियों को पढ़ाना छोड़ दिया था। इससे ग्रामीण अंचल की महिलाओं में बहुत ही गलत संदेश जा रहा था। इसीलिए आलोक ने अपने कार्यक्षेत्र ...