कौशाम्बी, जुलाई 17 -- मंझनपुर, संवाददाता। नागरिक सुरक्षा अधिनियम के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रदेश के राज्यपाल ने डीएम मधुसूदन हुल्गी को नागरिक सुरक्षा कोर कौशाम्बी में नियंत्रक के रूप में नियुक्त किया है। इस पर डीएम एसडीएम न्यायिक अजेंद्र सिंह को उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कोर नामित कर दिया है। डीएम ने नागरिक सुरक्षा अधिनियम के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उप जिलाधिकारी (न्यायिक) मंझनपुर अजेंद्र सिंह को उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा कोर करते हुए जिले में नियुक्त होने वाले सहायक उप नियंत्रकों एवं अन्य सम्बन्धित स्टाफ के कार्यों का पर्यवेक्षण, जनपद स्तर पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन, प्रदर्शनों, अभ्यासों का आयोजन, स्वयं सेवकों की भर्ती व प्रशिक्षण के लक्ष्यों को पूर्ण कराने, नागरिक सुरक्षा योजनाओं को तैयार कर...