संतकबीरनगर, जुलाई 17 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान संवाद। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल तहसील क्षेत्र के डुमरिया बाबू गांव में वर्षों से चल रहे 70 एकड़ भूमि विवाद पर एसडीएम संजीव कुमार राय ने बड़ा निर्णय सुनाया है। उन्होंने उक्त भूमि पर किए गए सभी अवैध आसामी पट्टों को तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए जमीन को नदी के मूल खाते में दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही तहसीलदार को एक सप्ताह में कब्जा हटाने की कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट देने को कहा है। करीब पांच दशक पहले मेंहदावल क्षेत्र के डुमरिया बाबू गांव में लगभग 200 लोगों को 70 एकड़ भूमि का पट्टा आवंटित किया गया था। लेकिन यह भूमि नदी की थी, जिस पर पट्टा देना पूरी तरह अवैध था। वर्ष 1998 में तत्कालीन एसडीएम कोर्ट ने इन पट्टों को रद्द करते हुए कब्जा हटाने का आदेश भी दिया था, लेकिन उस पर कभी अमल नहीं हो सका...