देवरिया, नवम्बर 29 -- बघौचघाट(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। पथरदेवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मलवाबर बनरही में नियम विरूद्ध आवंटित किए भूमि पट्टे को उप जिलाधिकारी ने निरस्त कर दिया। यह कार्यवाही गांव के एक व्यक्ति की शिकायत पर हुई है। इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया है। ब्लॉक के मलवाबर बनरही गांव में वर्ष 2020 में 48 लोगों को राजस्व विभाग से भूमि पट्टे का आवंटन किया गया था। गांव के गोबरी ने वर्ष 2021 में जिला प्रशासन को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि ग्राम प्रधान ने अपने चहेते अपात्र लोगों से पैसा लेकर पट्टे का आवंटन करा दिए। गांव के भूमिहीनों लोगों को पट्टा नहीं दिया गया। प्रशासन ने इसकी जांच कराई तो पता चला कि तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी अधिकतर पट्टा धारकों का भूमि पर कब्जा नहीं था। साथ ही पट्टा आवंटन के दौरान जमकर अनियमितता बरती गई थी। इसक...