मैनपुरी, जून 28 -- एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन ने ओवरलोडिंग और अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम ने टीम बनाकर भारी भरकम ओवरलोड ट्रकों को निशाने पर लिया। चेकिंग के दौरान तीन ट्रक ओवरलोड पाए गए। जिन्हें मौके पर सीज कर तीन लाख का जुर्माना भी वसूला गया। शनिवार को एसडीएम अंजली सिंह आरटीओ शिवम यादव, खनन निरीक्षक के शिवदयाल सिंह के साथ नगर के बाईपास पर ओवरलोड ट्रकों की चेकिंग की। वजन मानकों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को चिन्हित किया। कार्रवाई के दौरान चार ट्रकों को रोका गया। जिसमें से तीन ट्रक ओवरलोड पाए गए है। जिन्हें मौके पर सीज कर दिया गया और ट्रक स्वामियों पर तीन लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। एसडीएम ने कहा कि अवैध खनन व ओवरलोडिंग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई के...