सहारनपुर, नवम्बर 19 -- बुधवार को एसडीएम ने दिल्ली हाईवे के दोनों ओर नाले पर किए गए अतिक्रमण को नगर पंचायत की टीम के साथ पहुंचकर हटवाया। जिसको लेकर अतिक्रमण कारियो में खलबली मची रही। साथ ही अतिक्रमण कारियो को एसडीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। रामपुर मनिहारान शहरीपुल, बस स्टैंड, देवबंद रोड, हाइवे के दोनों ओर नाले के ऊपर लोगों ने सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा है। बुधवार को एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा ने नगर पंचायत की टीम के साथ बस स्टैंड पर हाईवे के दोनों ओर जिन दुकानदारों ने सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा है। उसको एसडीएम ने हटवाया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि आगे से कोई भी अतिक्रमण करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम की करावाई से अतिक्रमण कारियो में खलबली मची रही। एसडीएम डॉ. प...