अमरोहा, जून 12 -- गजरौला। मंडी धनौरा एसडीएम चंद्रकांता ने बुधवार को हाईवे किनारे संचालित एक गेस्ट हाउस पर छापा मारते हुए युवक-युवतियों के चार जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। जोड़ों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर एसडीएम चंद्रकांता ने बुधवार दोपहर बाद करीब तीन बजे हाईवे किनारे संचालित एक गेस्ट हाउस पर छापा मारा। यहां छापा मारने की खबर लगते ही खलबली मच गई। चार कमरों से युवक-युवतियों के चार जोड़े मिले। सभी जोड़ों को थाने लाकर पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक युवतियों को उनके परिजनों को सौंपा जा रहा है जबकि, चारों युवकों को शांति भंग में निरुद्ध किया जा रहा है। एसडीएम ने गेस्ट हाउस पर फिलहाल ताला लगा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...