हाथरस, जुलाई 12 -- फोटो,2, सासनी में नाले की सफाई करता जेसीबी कर्मी एसडीएम ने हटवाए अतिक्रमण कराई नाले की सफाई सासनी । आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित कोतवाली के सामने बालक की नाले में डूबकर मौत होने के बाद प्रशासन नींद से जाग गया। इसे लेकर फौरी कार्रवाई करते हुए एसडीएम नीरज शर्मा ने कोतवाली के निकट अतिक्रमण हटवाए और उनके निकट सफाई कर्मचारियों से नाले की सफाई कराई। बता दें कि गुरूवार की देर शाम भूभरिया समाज का एक तीन वर्षीय बालक खेलते वक्त नाले में गिर गया था । जिसे उपचार को ले जाते वक्त उसकी रास्ते में मौत हो गई थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए और आगे कोई ऐसी घटना न हो इसे लेकर एसडीएम ने सडक के किनारे अतिक्रमण हटवाकर नालों की सफाई कराई। अफसरों ने एसडीएम को नाले पर से सभी अतिक्रमण जल्द हटाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम नीरज शर्मा ने बताया कि फिर ...