लखीसराय, जून 4 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पिपरिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न बांधों और सरकारी संस्थाओं का मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र में बने सुरक्षा तटबंधों की मजबूती, रखरखाव और संभावित आपदा प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों की जानकारी ली। एसडीएम ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि तटबंधों की समय पर मरम्मत और निगरानी सुनिश्चित की जाए ताकि बाढ़ के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने संबंधित तकनीकी अधिकारियों से संरचनात्मक मजबूती की रिपोर्ट तलब की और समय रहते सभी आवश्यक संसाधन जुटाने के निर्देश दिए। बांधों का निरीक्षण के उपरांत एसडीओ वलीपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में बने सामुदायिक पुस्तकालय का अवलोकन किया। उन्होंने पुस्तकालय में उपलब्ध संसाधनों, पुस्तकों की संख...