बागेश्वर, दिसम्बर 1 -- धरमघर। कांडा के एसडीएम डॉ. ललित मोहन तिवारी ने रविवार को जिले के दूरस्थ गांव द्वारी में जाकर लोगों की समस्या सुनीं। गांव में पहुंचने के लिए उन्हें मीलों खड़ी चढ़ाई नापनी पड़ी। लोगों ने बिजली, पानी, सड़क तथा अन्य समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर समस्या के समाधान के निर्देश दिए। कहा कि लापरवाही सहन नहीं होगी। इस दौरान असहाय व निर्धनों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...